आधुनिक मानव जाति की पहचान उसके रंग या पहनावे से ज़्यादा उसकी सेल्फ़ी की संख्या से होती है. अगर आप अच्छी सेल्फ़ी के लिए घंटों वक़्त बर्बाद नहीं कर रहे, तो आप आज के ज़माने के नहीं हैं. आज के ज़माने में लोग 100 फ़ोटी खींच कर भी संतुष्ट नहीं होते और फ़ोटोशॉप से उसमें चांद-तारे लगाने की कोशिश करते हैं. लोगों की इसी गंभीर समस्या का समाधान फ़ोटोशॉप आर्टिस्ट Krishna करते हैं. Krishna से लोग खास अपनी तस्वीरें एडिट करवाते हैं, ताकि उन पर ज़्यादा से ज़्यादा लाइक आ सकें. अगर आप भी ऐसा कुछ चाहते हैं, तो इन्हें ट्वीट कर सकते हैं, पर ध्यान रहे कि जो करवाना है, वो साफ़ शब्दों में बता दें, नहीं तो ये गलत मतलब निकाल लेते हैं.

अर्थ को अनर्थ बनाना कोई इस फ़ोटोशॉप कलाकार से सीखे!