अभिषेक बच्चन की एक्टिंग अच्छी-भली चल रही थी, फिर बीच में उन्हें सरकारी नौकरी की क्या ज़रूरत पड़ गई? और तो और, वो इस नौकरी को पाने के लिए ​महिला भी बन गए! आज ये सवाल सिर्फ़ हम ही नहीं, कई लोग पूछ रहे हैं. गुरू हुआ ऐसे कि बीते दिनों किसी ने Staff Selection Commission यानि SSC में अभिषेक बच्चन के नाम से आवेदन किया. इसके बाद SSC द्वारा जारी किए गए एडमिट कार्ड ने अभिषेक बच्चन की और मौज ले ली. ये सरकारी नौकरी महिलाओं के लिए थी, जिसके लिए एडमिट कार्ड पर उनका लिंग महिला दर्ज था.

​अभिषेक का ये कार्ड मल्टी टास्किंग नॉन टेक्निकल स्टाफ़ के पहले फ़ेज़ की भर्ती परीक्षा के लिए था. इसके हिसाब से रविवार को जयपुर में उनका एक्ज़ाम भी था.

इस कार्ड पर सिर्फ़ अभिषेक का नाम, तस्वीर और नकली सिग्नेचर का ही इस्तेमाल हुआ है, बाकी सब जानकारी गलत दी गई है. कार्ड पर उनकी जन्मतिथि 1 जनवरी 1995 है, रोल नंबर 2405283611 और घर का पता xxx कॉलोनी, लातूर (महाराष्ट्र) है.

इस मामले में अभी तक खुद एसएसपी का बयान नहीं आया है, लोगों का मानना है कि ये महज मज़ाक के लिए किया गया था.