आपके Travel Buddy तो ख़ूब होंगे पर क्या आपने कभी Godzilla के साथ दुनिया घूमी है? हां वही Godzilla जिसे आपने फ़िल्म में देखा है. ऐसा ही एक ट्रैवलर है Kieran Murray, जो जहां जाता है अपने साथ Godzilla को भी ले जाता है. इस Godzilla का नाम Ryan है. Kieran के इस दोस्त से आज हज़ारों लोग वाकिफ़ हैं. ये Godzilla कभी किसी शहर में आग लगा देते हैं, तो कभी कोई बिल्डिंग गिरा देते है. अरे विश्वास नहीं होता तो ये तस्वीरें देखिए. इन तस्वीरों को घंटों की फ़ोटोशॉप एडिटिंग के बाद तैयार किया गया है. Kieran ने ये Godzilla एक खिलौने की दुकान से खरीदा था. फिर वो जहां भी घूमने जाता अपने साथ इसकी तस्वीर कुछ ऐसे लेता है, जिसे वो बाद में एडिट करके और सोशल मीडिया पर छा सके.

1

समझ नहीं आ रहा इसे कलाकारी कहूं या बेवकूफ़ी!