‘हेरा फेरी’, नाम पढ़ते ही फ़िल्म के कई सीन्स दिमाग़ में घूम गये होंगे. ‘हेरा फ़ेरी’ और ‘फिर हेरा फेरी’ दोनों ही फ़िल्मों ने हमें पहले हंसाया और अब हमें मीम्स के टेम्प्लेट दे रहे हैं. 

Global Memes
Reddit

हंसी की खदान ‘हेरा फ़ेरी’ के हर सीन पर मीम बनाने का ज़िम्मा ले लिया है एक ख़लीफ़े ने. The Hera Pheri Meme Project नामक ट्विटर हैंडल फ़िल्म के कई डायलॉग्स पर मीम बना चुका है. 

ये लो जी देख लो कुछ मीम्स- 

आप The Hera Pheri Meme Project को Twitter और Instagram पर Follow कर सकते हैं.