रविवार को चुनाव आयुक्त ने लोक सभा चुनाव 2019 के तारीख़ों की घोषणा की. और इसी के साथ देश में लोकतंत्र के सबसे बड़े त्यौहार की तैयारियों ने तेज़ी पकड़ ली. 

सारे मीडियावाले एक्ज़िट पोल्स निकालने में लग गए. किसी ने लेख छापे तो किसी ने बुलेटिन्स चलाईं. 

पर हमने पता कर लिया है कि 2019 का चुनाव कौन जीतेगा (नहीं उनके नाम में अंबानी, टाटा नहीं आता) 

Tenor

न ही उनके नाम में गांधी-नेहरू आता है. 

Tenor

जीतने वाले ने ये अनाउंसमेंट काफ़ी दिनों पहले ही कर दिया था. सुबूत है ये: 

‘मैं वापस आऊंगा’ टाइप कुछ लग रहा है न? इतना बड़ा ऐलान और किसी की नज़र तक नहीं पड़ी? 


असल में कुछ दिनों पहले बीजेपी की वेबसाइट हैक कर ली गई. और इसीलिए ये Message दिख रहा है. इतनी बड़ी घटना घट गई और ट्विटर वाले इसका मज़ाक उड़ाने में लगे हैं? पूछ रहे हैं कि पहले वेबसाइट वापस आएगी या मंदिर बनेगा? मज़ाक है ये?

बाक़ी आप सभी समझदार हैं ही, बस वोट करना मत भूलना. 

नोट: ये प्रस्तुति महज़ मज़े में, मज़े के लिए है. बीजेपी की वेबसाइट हैक हुई है और उसकी Maintenance चल रही है. बस हमने मौके पर चौका जड़ दिया.