बीते सोमवार को सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कंडोम के विज्ञापनों को बच्चों के लिए अश्लील बताते हुए उसके प्रसारण पर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक रोक लगा दी. सरकार ने बताया कि ये फ़ैसला कई परिवारों से आई शिकायतों के बाद लिया गया है. इस फ़ैसले की लोगों ने तारीफ़ कम की और मज़ाक ज़्यादा उड़ाया.
ख़ैर, इस पर हमने सोचा कि अगर कंडोम सरकार के मूड के हिसाब से टीवी पर बिकेंगे, तो आपके मूड के हिसाब से कौन से एड किस टाइम के लिए फ़िट होने चाहिए.




ADVERTISEMENT




ADVERTISEMENT




ADVERTISEMENT




Designed By- Sanil Modi
Co- Writer- Syed Nabeel Hasan
आपके लिए टॉप स्टोरीज़