मेट गाला (Met Gala 2022) एक इंटरनेशनल इवेंट है, जहां कई दिग्गज सितारे अपने यूनिक फ़ैशन का प्रदर्शन करते हैं. फ़ैशन के नाम पर सेलेब्स कुछ भी अतरंगी पहनकर पहुंच जाते हैं. मगर फिर भी दुनिया झेल लेती है. काहे कि मामला ओरिजनल होता है. लेकिन अब तो हद ही हो गई. ये ससुरे हमारे फ़ेवरेट शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के क़िरदारों की आउटफ़िट्स कॉपी कर रहे हैं. 

tenor

ये भी पढ़ें: Met Gala 2022: कोई 38 करोड़ तो कोई ‘रजाई’ वाले ड्रेस में दिखा, 10 Celebs पर खूब बन रहे मीम

जी हां, सच्ची-मुच्ची. आपकी मासूमियत की कसम. एक ट्विटर अकाउंट @InsanelySsane से सुबूत के तौर पर बाकायदा तस्वीरें भी शेयर की गई हैं. आप ख़ुद ही देख लीजिए कैसे इंटरनेशल सेलेब्स TMKOC से इंस्पायर हैं.

1. इसने तो अय्यर का रजनीकांत चुरा लिया.

2. जेठालाल का पीलियापा इंटरनेशनली फ़ेमस हो गया.

3. हे मा, माता जी से इंस्पायर बहन जी.

4. सब कॉपी कर लिया, मगर हाथी भाई की क्यूटनेस नहीं ले पाईं.

5. बबीता जी तो है हीं आसमानी परी.

ये भी पढ़ें: सलमान से लेकर करीना तक, 18 तस्वीरों में कैद है बॉलीवुड सेलेब्स का ईद वाला लुक

देखा गुरू, Met Gala 2022 में भी हमारे TMKOC का बोलबाला चल रहा है.