Tomato Price Hike Memes: देशभर में टमाटर की क़ीमतें आसमान छू रही हैं. कुछ राज्यों में तो इसका दाम 100 रुपये के पार पहुंच गया है. कहा जा रहा है कि ज़्यादा बारिश के चलते फसल पर असर पड़ा है. इसी के कारण क़ीमतों में उछाल देखने को मिला है. सोशल मीडिया पर भी टमाटर ट्रेंड करने लगा है. खिसियाई जनता के हिस्से और कुछ तो नहीं है, इसलिए बेचारे मीम्स से मन बहला रहे हैं. इंटरनेट पर पब्लिक भर-भर मीम्स के सहारे अपना दर्द बयां कर रही है. (Tomato Price Memes)
तो आइए देखते हैं कि टमाटर ने कैसे इंटरनेट वासियों की लाल कर रखी है- Tomato Price Hike Memes
अब टमाटर की चटनी नहीं बनेगी, बल्क़ि टमाटर चटनी बनाएगा!
ये भी पढ़ें: SRK Bad Habits: शाहरुख़ ख़ान की वो 6 बुरी आदतें, जिन्हें वो अकेले ही करना पसंद करते हैं
आपके लिए टॉप स्टोरीज़