अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप अपने ‘सामान्य ज्ञान’ से दुनिया को चौंकाते रहते हैं. कुछ दिनोंं पहले उन्होंने भारत और चीन पर आरोप लगा दिया था कि ये दोनों देश पर्यावरण के लिए कुछ नहीं कर रहे.


अब ट्रंप ने एक ट्वीट से अपने ‘सामान्य ज्ञान’ का परिचय दिया है.   

इस ट्वीट के अनुसार, ट्रंप Moon को मंगल ग्रह का हिस्सा बता रहे है. इस ट्वीट को 87 हज़ार से ज़्यादा Likes और 21 हज़ार से ज़्यादा Retweets मिले हैं. 

हर ग्रह के अपने प्राकृतिक उपग्रह(Natural Satellite) हैं. Moon, धरती का प्राकृतिक उपग्रह है और मंगल ग्रह के प्राकृतिक उपग्रह हैं, Phobos और Deimos. 

अब इतनी बड़ी बात कह दी ट्रंप ने तो ट्विटर थोड़ी न शांत बैठता- 

कोई इन्हें बेसिक साइंस पढ़ाओ भाई!