एक बार धरती के सारे रहस्य सुलझ जाएंगे, बरमूडा ट्रायंगल के बारे में सबको पता चल जायेगा मगर नींद और अलार्म का रहस्य नहीं सुलझ पायेगा. इंसान के अंदर कहां से मोटिवेशन आता कि वो तय करता है कि अगली सुबह जल्दी उठेगा और क्यों फ़िर भी एक अलार्म पर नहीं उठ पाता.
आप भी उनमें से हैं ना जो लाख कोशिश के बावजूद भी पहले अलार्म में नहीं पाते, जिन्हें जगने के लिए थोड़ी-थोड़ी देर के बाद कई अलार्म लगाने पड़ते हैं. आप रोज़ सोचते हैं कि कल से ऐसा नहीं करेंगे और समय उठेंगे मगर आप रोज़ वही पैटर्न दोहराते हैं, तो टेंशन की बात नहीं है, आप अकेले नहीं हैं.
IFS प्रवीण अंगुसामी ने हाल ही ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “मैं 5 अलार्म लगाकर रखता हूं क्योंकि मैं खुद को 28 साल से जानता हूं और मुझे अपनी नींद पर बिलकुल भी भरोसा नहीं है. पहले 4 अलार्म बॉस के लेक्चर से बचने के लिए हैं और 5वां अलार्म नौकरी से निकाले जाने से बचने के लिए. और आप?”
I keep 5 alarms because I’ve known myself for 28years and I don’t trust my sleeping self.
— Praveen Angusamy, IFS 🐾 (@PraveenIFShere) August 19, 2020
First 4 alarms are to avoid getting lectured by boss. 5th alarm is to avoid getting fired.
What about you ? pic.twitter.com/Yo1dFZHLkF
19 अगस्त को किये इस ट्वीट का लोगों ने तेज़ी से जवाब देना शुरू किया. कई लोगों ने अपने लगाए अलार्म की फ़ोटो ट्वीट की. कई लोगों ने बताया कि उन्हें नींद से उठने के लिए अलार्म की ज़रुरत नहीं पड़ती.
Me too sir.. 4 alarms.. 5.30, 5.45. 6.00 Am warning alarms.. if i didn’t get up at 6.00 Am means don’t dstb me,one more half an hour.. 🙈
— Sravani (@sravani950570) August 19, 2020
My final getting up time 6.30, it’s workout time for me always..
Except #Sunday and Raindyday… Holidays 😜 pic.twitter.com/zrKk4KuZnc
The very fact that huge difference between 4th (boss’s gyan) and 5th (being kicked out of job) explains that you’re in government job😂, very difficult to remove you see 😅😜
— Ajay Yeshwanth IA&AS (@yeshwanthIAAS) August 20, 2020
Same pic.twitter.com/uTiuXSbKSr
— Aravind (@aravind_d_k) August 19, 2020
5am club start kiya h sir ….aaj se…kafi time mil jata h for yourself….the one who wins the morning wins the day…@Saket_Badola pic.twitter.com/LJS1bPrKU1
— Anuj Deswal (@deswalanuj) August 19, 2020
किसी ने ये भी कहा:
No need to keep alarm. My body already contains a system of biological clock to help me to wake up😊.
— Ram (@ramu06s) August 19, 2020
No alarms needed. Sharp 04:50am is my time since school. Why this 04:50am even I still wonder.
— CA Lakshmi PB (@CALakshmiPB) August 19, 2020
जिन्होंने बताया कि उन्हें जगने के लिए अलार्म ज़रुरत नहीं पड़ती यार बताओ ज़रा ये सुपरपॉवर कैसे मिली तुम्हें.