दिल्ली में ओलावृष्टि के बाद मुंबई का भी पारा तेज़ी से गिरा. शुक्रवार को मुंबई का पारा 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ गया. वैसे तो कोलाबा का तापमान 17 डिग्री(सामान्य से 1 डिग्री कम) और मुंबई के कुछ इलाकों का पारा 14 डिग्री(सामान्य से 2 डिग्री कम) रिकॉर्ड किया गया लेकिन मुंबईवाले इतनी सी भी ठंड के लिए तैयार नहीं थे. 

Tenor

आमतौर पर सर्दी से बचने के लिए ऊनी कपड़े, हीटर, ब्लोअर, अलाव आदि का प्रयोग किया जाता है लेकिन मुंबईवालों ने ट्वीट्स, Memes का सहारा लिया: 

कुछ और Memes आप भी जोड़ दो.