Moter Vehicles Act, 2019 लागू होने के बादे आम जनता इतनी तकलीफ़ में है कि उनकी दर्द में हंसी निकल जा रही है. दो तीन दिन से ख़बर आ रही है कि किसी स्कूटर वाले को 23,000 का फटका पड़ा है, जबकि बेचारे का स्कूटर ही 15 हज़ार का था. 

India Today

गुरुग्राम में एक ऑटो वाले को 32,500 की पर्ची कट गई. बेचारे की महीने भर की कमाई चली गई होगी. हर तरफ़ से बुरी ख़बरे आ रही हैं. बस ट्विटर ही है, जहां इस चीज़ की मज़े ली जा रही हैं. कुछ नमूने देखिए. 

लोगों में ऐसा ख़ौफ़ मचा हुआ है कि तो टू-व्हीलर वाले भी सीट बेल्ट और फ़ोर-व्हीलर वाले भी हेल्मट लगाकर घर से निकल रहे हैं, कोई ग़लती से भी रिस्क नहीं लेने वाला.