इस क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीमें आपस में लड़ ही रही हैं. साथ में उनका मुक़ाबला मौसम से भी है. अब तक कुल तीन मैच बारिश की वजह से पुरी तरह धुल चुके हैं और अभी तो ये शुरुआत है.  

अब तक श्रीलंका-बांग्लादेश, वेस्टइंडीज़-साउथ अफ़्रीका और श्रीलंका-पाकिस्तान के मैच बारीश के वजह से रद्द हुए हैं.  

लोग ICC के ऊपर दाना-पानी लेकर चढ़े हुए हैं. उनका आक्रोश है कि ICC ने वर्ल्ड कप जैसे सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का कार्यक्रम तैयार करते समय मौसम को क्यों नहीं ध्यान में रखा. उधर जब ट्विटर वालों को गुस्सा आता है, तो वो मीम बनाने लगते हैं.  

ये वर्ल्ड कप 1992 के Round Robin League फ़ॉर्मेट पर खेला जा रहा है, तब बारिश का भी ध्यान रखा गया था और बारिश की वजह से रद्द हुए मैच को ‘रिज़र्व डे’ के दिन पूरा कराने की व्यवस्था की गई थी.  

लोग ICC से इस वर्ल्ड कप में भी ‘रिज़र्व डे’ जोड़ने की मांग कर रहे हैं, लेकिन इस पर ICC के CEO डेव रिचर्डसन का बयान आया है और उन्होंने कहा कि ऐसा करना मुश्किल है. इसकी भी गैरेंटी नहीं है कि रिज़र्व डे के दिन बारिश नहीं होगी.