तीन दिनों की देरी से बारिश ने मुंबई में दस्तक दी और पहले ही दिन मुंबई वालों का जीना मुश्किल हो गया. गर्मी से राहत पाने के लिए सब बारिश की उम्मीद कर रहे थे लेकिन इतनी घनघोर बारिश की चाहत भी नहीं थी.  

बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई, कई इलाकों में भयंकर जाम लग गया और तापमान 27 डिग्री पर आकर टिक गया.  

सबसे अधिक बारिश घाटकोपर में दर्ज की गई, वहां 280.80 mm बारिश हुई. पोवई में 164.60 mm, लोखंडवाला में 137 mm, सैंटाक्रूज़ में 139.9 mm बारिश हुई.  

जो बारिश से परेशान थे, उनके साथ हमारी हमदर्दी है और जो घर में बारिश का आनंद ले रहे थे, वो मीम बना कर मनोरंजन कर रहे हैं.  

अभी किराया बढ़ा कर बाद में कैब कंपनी वाले हमें दान-पुण्य करने को कहेंगे.