एक जीत के बाद RCB फ़ैंस सोच रहे थे कि अब उनका टाइम आ गया लेकिन उन्हें कहां पता था कि अगले मैच का रिज़ल्ट क्या होगा!  

Sports Grasp

पहले बैटिंग करते हुए RCB ने पूरे 20 ओवर खेल कर 171 रन बनाए, इस बीच 7 विकेट भी गवाएं. इस स्कोर में मोईन अली और ए. बी. डीविलियर्स के अर्धशतक का बड़ा योगदान रहा.  

India Today

मुंबई इंडियंस ने अच्छी शुरुआत की लेकिन RCB ने अंत में वापसी की एक वक्त ऐसा भी था जब मुंबई को 12 गेंद में 22 रन की ज़रूरत थी, यहां लड़ाई की काफ़ी गुंजाइश थी. लेकिन हार्दिक पांड्या के बल्ले ने ऐसी आग बरसाई कि 20वें ओवर तक मैच गया ही नहीं.  

इधर RCB मैच हारी, उधर ट्विटर वाले काम पर लग गए, जैसे इंतज़ार में ही बैठे थे.  

ऐसा भी नहीं है कि RCB की उम्मीद ख़त्म हो गई है. अगर ‘वो’ ‘उससे’ हार जाए और ये अपने सारे मैच जीत जाए, तो शायद कुछ हो सकता है.