HC Verma का नाम सुनते ही Physics टीचर की मार याद आ जाती है. हां ये वही इंसान हैं, जिनकी किताब और Physics के Numerical ने हमारी कई रातों की नींद ख़राब की है. वैसे इसमें कोई दो राय नहीं है कि जिसने एच.सी. वर्मा हल कर ली उसका IIT में Admission एक तरह से पक्का हो ही जाता था.
हाल ही में एच.सी. वर्मा ने अपने रिटायरमेंट की बात ट्वीट कर के लोगों को बताई, जिस पर लोगों ने उनके योगदान को सराहते हुए बधाई दी.
Finally locked my IITK lab and submitted the keys to Office. End of 38 years of formal teaching and research.
— H C Verma (@HCVermaIITK) July 1, 2017
लेकिन उसके बाद जो उन्होंने किया, वो शायद उन्हें नहीं करना चाहिए था.
वर्मा सर ने ट्वीट करते हुए कहा कि वो अपनी किताब ‘Concept of Physics’ को हिंदी में प्रकाशित करने जा रहे हैं, पर उसके नाम को लेकर असमंजस में हैं. उन्होंने लोगों को नाम का सुझाव देने को कहा और बस, ट्विटर वालों ने भौतिक विज्ञान की हचक के मार ली!
Concept of physics को हिंदी में प्रकाशित करने जा रहा हूं, लेकिन नाम को लेकर असमंजस में हूँ। suggest name
— H C Verma (@HCVermaIITK) July 4, 2017
“वाह भौतिकी के”
— ㅤ (@firkiii) July 4, 2017
Naam Kuch Bhi Ho… First Copy Humare Rohit Shetty Ko Dena Sir jii…Unko Iski Sakt Jarrorat Hai!! 😸😂 Newton’s law ki Dhajjiya Udaya Isne!
— A_myth Shah (@As_seenby_u) July 4, 2017
भक्क भौतिकी के
— Mohit (@pessimystiqueM) July 4, 2017
“भौतिकी की भसड़”
— Kirti (@Ghani_Bawri) July 4, 2017
Physics for cows, with Nuclear physics of cows
— vipin 305 (@vipin_305) July 4, 2017