कोरोना महामारी ने दुनिया की ऐसी-तैसी कर रखी है. इस बीच राहत की ख़बर ये है कि दवा कंपनी Pfizer की कोरोना वैक्सीन ताज़ा क्लीनिकल ट्रायल में 90 प्रतिशत कारगर पाई गई है जो उम्मीद से भी बेहतर साबित हुई है. 

theverge

वहीं, अमेरिकी दवा कंपनी Eli Lilly & Co. ने एक प्रायोगिक एंटीबॉडी विकसित की है, जो कोरोना वायरस हल्के लक्षणों वाले लोगों ठीक करने के साथ ही उनकी हालत स्थिर रखने में मदद करता है. 

अमेरिकी प्रशासन जहां इस नए डेवलेपमेंट से ख़ुश है. वहीं, ट्विटर के कलाकारों को अलग ही मौज सूझी है. दरअसल, इस ख़बर से ज़्यादा मौज ट्विटर वासियों को इस दवा के नाम की वजह से आ रही है. दवा का नाम है Bamlanivimab.

time

 इसका टंग-ट्विस्टिंग नाम सुनते ही इंटरनेट के कलाकारों को पॉपुलर अफ्रीकी-अमेरिकी वर्क सॉन्ग Black Betty की याद आ गई. बस फिर क्या ट्विटर पर हौक के भसड़ शुरू हो गई.

कृपया करके इसे घर पर बोलने का ट्राई न करें. काहे कि ज़बान चटक गई तो कौनो ज़िम्मेदारी नहीं लेगा. सूचना लबलबाती जीभ के हित में जारी.