अगर आप ट्विटर पर एक्टिव रहते हैं, तो आपको मनोरंजन के लिए टीवी की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. यहां कुछ भी रैंडम या अति रैंडम बकवास होती रहती है. इस दुनिया में ऐसे-ऐसे हैशटैग ट्रेंड होते हैं, जो साधारण इंसान के दिमाग में भी न आए. आज जो हैशटैग ट्रेंड हो रहा था, वो है- #ReplaceAMovieNamewithMithai.

इसमें लोग किसी भी फ़िल्म के एक शब्द को ‘मिठाई’ शब्द से बदल रहे थे, देखने में ये बच्चों वाली बात लगती है, लेकिन है बड़ी Funny. हम कुछ नमूने छांट कर लाए हैं.

आगे आपका काम शुरू होता है, दिमाग के घोड़े खोल दीजिए और कुछ जबर कमेंट कर दीजिये.