हर सिक्के के दो पहलू होते हैं. कुछ फ़ायदे तो कुछ नुक़सान. इस तरह से सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म भी है. इससे जुड़ने के बहुत से फ़ायदे हैं, पर कुछ नुक़सान भी हैं. सोशल मीडिया की वजह से ही अकसर लोग निजी रिश्तों को समय नहीं दे पाते.

searchenginejournal

सोशल मीडिया के इन्हीं नुक़सानों को देखते हुए एक बंगाली वकील ने साफ़-साफ़ कह दिया है कि उसे Social Media Addicted दुल्हन नहीं चाहिये. चटर्जी नामक इस वकील ने न्यूज़ पेपर में शादी का विज्ञापन देते हुए कुछ चीज़ें एकदम क्लियर कर दीं. लड़की लंबी और पतली चाहिये. इसके साथ ही उसे सोशल मीडिया की लत नहीं होनी चाहिये.

शादी का ये विज्ञापन आईएएस अधिकारी नितिन सांगवान द्वारा शेयर किया गया है. उन्होंने शेयर करते हुए लिखा अब शादी के मापदंड बदल रहे हैं. एक तो शादी का विज्ञापन, ऊपर से बात सोशल मीडिया की हो रही थी. लोगों को दो गुटों में बंटना ही था.  

आपको लोगों को क्या लगता है इन वकील साहब को उनके पसंद की बंदी मिलेगी.