भारत में बड़े होने और अमेरिका में बड़े होने में ज़मीन-आसमान का अंतर है. वहां की संस्कृति आप और आपके साथी वीडियो गेम्स खेलते हुए बड़े होते हैं तो यहां आप अपने मित्र मंडली के साथ कीचड़ में खेलते हुए बड़े होते हैं.

संस्कृति में आकाश-पाताल का अंतर यहीं ख़त्म नहीं होता है. ये ज़िंदगी के हर क्षेत्र में देखने को मिलता है. भारत में लोग पश्चिमी देशों से कहीं अलग बर्ताव करते हैं. ये नया मीम ट्रेंड इसी बात को हाईलाइट करता है.

मीम में एक तरफ़ अमेरिकी झंडा है तो दूसरी तरफ़ भारतीय तिरंगा. इसमें भारत और अमेरिकी लोगों के बीच के अंतर को बेहद मज़ाकिया लहजे में सामने रखा जा रहा है. एक तरफ़ वो है जो अमेरिकी कहते या करते हैं जबकि दूसरी तरफ़ देशी लोगों की दास्तां हैं.

इन मीम्स में से सबसे बेहतरीन ये रहें: