बुधवार को Indian Railways Seva को एक यूज़र ने अपनी परेशानी ट्वीट की. 

‘मेरे IRCTC बुकिंग एप पर गंदे और अश्लील विज्ञापन दिखते रहते हैं. ये काफ़ी Irritating हैं और शर्मिंदगी भी महसूस होती है. कृपया कुछ उपाय कीजिए.’ 

Indian Railways Seva ने यात्री की समस्या पर संज्ञान लेते हुए ये जवाब दिया,


‘IRCTC विज्ञापन दिखाने के लिए Google के Ad Serving Tool ADX का प्रयोग करती है. ये Ads यूज़र को टारगेट करने के लिए Cookies का इस्तेमाल करते हैं जो कि यूज़र की सर्च हिस्ट्री के आधार पर ही होता है. आप अपनी हिस्ट्री और Cookies को डिलीट करिए ताकी आपको आगे ऐसे विज्ञापन न दिखें.’  

मतलब हुआ ये कि भाई ख़ुद ‘ऐसा वैसा’ देख कर अपनी हिस्ट्री डिलीट करना भूल गए. इनको शायद पता नहीं था कि Incognito नाम की भी कोई चीज़ होती है. मासूमियत में ऐसा सवाल कर बैठे. IRCTC ने भी बगल में झांकने को कह दिया.

IRCTC के ट्वीट को 7500 से ज़्यादा Retweet और 20 हज़ार से ज़्यादा Likes मिले हैं. 

बस इनके सवाल और उस पर IRCTC के जवाब ने ट्विटर पर तहलका मचा दिया. 

IRCTC के जवाब के बाद भी आनंद ने ये ट्वीट किया, 


‘बहुत ही अजीब जवाब. आपसे अनुरोध है कि आप उदाहरण के साथ स्पष्टीकरण दें. आप जानकारी दिए बग़ैर ज़िम्मेदारी से पल्ला नहीं झाड़ सकते.’ 

भाई को अभी भी नहीं पता चला कि उनके मज़े लिए जा चुके हैं और वो अपने ही चक्रव्यूह में फंस चुके हैं. इनके घर में या दोस्तों में कोई Btech वाला होतो तो इन्हें समझा पाता कि इनसे क्या ग़लती हुई है.  

इस पूरे वाक्ये पर लोगों ने भी ख़ूब मज़े लिए- 

हां तो जनता जनार्दन आगे से हिस्त्री डिलीट करना न भूलना! देखना ग़लत नहीं है, लेकिन ख़ुद का ऐसा छिछालेदर करवाना समझदारी थोड़ी है?