लॉकडाउन में इंसानों को भले ही दिक़्क़त हो रही है, लेकिन पक्षी, जानवर और प्रकृति इनको तो मज़ा आ रहा है. हवाओं में प्रदूषण नहीं, साफ़ इतना की हिमालय की चोटी दिखने लग गई है. जानवर सड़क पर आ गए हैं क्योंकि उन्हें इंसानों का डर ही नहीं है. वो जहां चाहे वहां घूम रहे हैं. हाल ही में हमारे राष्ट्रीय पक्षी मोर को मुंबई की सड़कों पर घूमते देखा गया था, अब उसे एक घर के दरवाज़े को खटखटाते देखा जा रहा है.

India Today की रिपोर्ट के अनुसार, मोर की इस प्यारी सी हरकत का गुंजन मेहता नाम की महिला ने अपने मोबाइल में वीडियो बना लिया और उसे ट्विटर पर अपलोड कर दिया. इस वीडियो का कैप्शन है, ‘जब आपके घर ऐसा मेहमान आ जाए, तो आप क्या करेंगे?’

बस फिर क्या था, ट्विटर पर लोगों ने जवाबों की बौछार कर दी और आप ख़ुद देख लीजिए वो क्या करेंगे.

इस वीडियो को अबतक 2,400 लाइक्स मिल चुके हैं और 441 बार रीट्वीट किया जा चुका है.

Humor से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.