वो टीवी में हैं
वो फ़िल्मों में हैं
वो घरों में हैं
वो वॉट्सएप चैट में हैं
वो कण-कण में हैं
भगवान नहीं, बात ‘उनकी’ हो रही है
फ़िल्म, वेब शो और ताज़ा ताज़ा उनके टीवी चैनल के बारे में तो सबको पता था. उनकी छत्रछाया से टीवी सीरियल्स छूट रहे थे, अब वो कमी भी पूरी हो गई.
‘वो’ पिछले कई सालों से स्वच्छता अभियान में लगे हुए हैं लेकिन टीवी वालों को पता नहीं क्यों अचानक से अभी याद आया.
Yesterday i realized Modi has found another venue to advertise himself. i watch “Bhabhi ji ghar par hain” (that’s right, deal with it), this TV serial has started to use some not so subtle Product placement/advertisement recently, but yesterday something else happened
— Victim (Heath Ledger) Goberoi (@VictimGames) April 6, 2019
…1/n pic.twitter.com/hClL6PErvF
‘भाभी जी घर पर हैं’ और ‘तुझसे ही राब्ता’ सीरियल के किरदार अचानक से ‘उनकी’ तारीफ़ में कसीदे पढ़ने लगे हैं. एक बार को तो आप भ्रमित हो सकते हैं कि ये बीच सीरियल में सरकारी विज्ञापन कैसे शुरू हो गया.
Thursday’s episode used Swacch Bharat Abhiyan while Friday’s episode used Ujjwala Scheme to sing praises of Modi. Pay attention to keywords “humare desh ki akhandta aur ekta ko khatra na pahuche”, & “karmath, sushil, gyani, atulniya, purush” used to set the tone. pic.twitter.com/QjZ4fnwHPC
— Victim (Heath Ledger) Goberoi (@VictimGames) April 6, 2019
सरकारी योजनाओं के प्रचार को भी एक स्तर पर जायज़ ठहराया जा सकता है. परंतु राजैनितक शब्दावली का प्रयोग, जिससे एक नेता की छवी मज़बूत हो उसे, कम से कम आचार संहिता के दौरान तो इसे जायज़ नहीं ठहराया जा सकता. ऐसा करने से उन प्रत्याशियों के साथ नाइंसाफ़ी होगी, जो इस स्तर पर विज्ञापन करने लायक संसाधन नहीं रखते हैं.
— Rohan Desai (@MautKaPashinda) April 6, 2019
हालांकि ‘तुझसे ही राब्ता’ सीरियल से संबंधित मीडिया हाउस ने अपनी सफ़ाई पेश कर दी है और इसे ‘Creative Call’ बताया है. ख़ैर ये तो चुनाव आयोग को तय करना है कि ये टीवी पर जो बीते दिनों में हुआ वो असल में जागरुकता फ़ैलानी की कोशिश थी या कुछ और.
This joke is second in hilarity only to the Zee Entertainment Network itself.
— Victim (Heath Ledger) Goberoi (@VictimGames) April 10, 2019
🤣🤣 pic.twitter.com/wiUBVCErcM
आप बेकार दांत पीस रहे हैं और माथा खुजला रहे हैं. यहां ‘उनके’ ख़िलाफ़ कुछ लिखा ही नहीं गया, जिसके बारे में आप सोच रहे हैं.