साल 2021 ख़त्म होने वाला है. कई लोगों के लिए ये साल बहुत अच्छा रहा हो वहीं कई लोगों के लिए ये साल ख़राब भी रहा. इस साल हमने कोरोना की दूसरी लहर देखी, इंडिया को गोल्ड जीतते हुए देखा. कुल मिलाकर चीजें बदलती रहीं मगर इस बदलाव में हमारे साथ जो हमेशा रहे वो थे मीम्स. आज हम आपके सामने लेकर आये हैं कौन से महीने में कौन सा मीम सबसे ज़्यादा चर्चे में रहा इस बात की पूरी जानकारी. ये 2021 के मीम्स हैं जो इस साल हमारी ज़िन्दगी का अहम् हिस्सा रहे.

ये भी पढ़ें: Top 10 Viral Video 2021: ये हैं इस साल के टॉप 10 वायरल वीडियो, ‘पावरी गर्ल’ तो बन गई थी स्टार

जनवरी 2021 मीम्स (January 2021 Memes)

20 जनवरी 2021 को अमेरिका के नए राष्‍ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने शपथ ली. इसी शपथ के दौरान अमेरिकी सीनेटर (US Senator) बर्नी सैंडर्स (Bernie Sanders) एक कुर्सी में जैकेट, ऊनी मोज़े और मास्क लगाए हुए बैठे थे, उनकी इस तस्वीर पर लोगों ने जमकर मीम्स बनाये.

फरवरी 2021 मीम्स (February 2021 Memes)

फरवरी में लोगों पर पार्टी, अरे नहीं नहीं.. Pawri का ख़ुमार जमकर चढ़ा. लोगों ने इस मज़ेदार वीडियो के ख़ूब सारे मीम्स बनाये. इस Trend के कुछ मज़ेदार मीम्स आप यहां क्लिक करके देख सकते हैं.

Pawri के अलावा आइंस्टीन चाचा भी चर्चा में आये.

मार्च 2021 मीम्स (March 2021 Memes)

मार्च में Suez Canal में एक बहुत बड़ा जहाज़ अटक गया. उसे निकालने के लिए बुलडोज़र आया. विशाल जहाज़ के आगे बुलडोज़र एकदम ही बौना लग रहा था. बस लोगों को मौक़ा मिल गया मीम बनाने का. साथ ही लोग मीम्स के ज़रिये जहाज़ को निकालने की तरकीबें भी बताने लगे.

Twitter/SuezDiggerGuy

अप्रैल 2021 मीम्स (April 2021 Memes)

इस महीने CBSE ने Class 10 Board Exams को Cancel कर दिया और 12 के Exams को Postpone कर दिया. घर बैठे बच्चे अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते भी तो कैसे करते? इसके लिए उन्होंने अपने सबसे तेज़ हथियार मीम का सहारा लिया. 

मई 2021 मीम्स (May 2021 Memes)

ये महीना रहा हमारे, आपके और सबके चहीते रेसलिंग प्लेयर The Great Khali का. खली से लोग ऊल-जलूल मांगे पूरी करने के लिए कहने लगे. आप भी देखिये कुछ मज़ेदार Comments.

इसके अलावा  ‘जल लीजिये’ मीम भी इस महीने ही ट्रेंड किया.

जून 2021 मीम्स (June 2021 Memes)

4 जून को फ़ैमिली मैन का सीज़न 2 रिलीज़ हुआ. अब की शो आये और उसके मीम्स ना आएं, ऐसा तो संभव है क्या! इसी सीरीज़ से हमें ‘चेल्लम सर’ भी मिले.

ये भी पढ़ें: 2021 में इन 12 कंटेंट क्रिएटर्स ने ठहाकों का तड़का लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है

जुलाई 2021 मीम्स (July 2021 Memes)

जुलाई में गाना ‘फिलहाल 2: मोहब्बत’ लॉन्च हुआ. इस वीडियो में अक्षय कुमार का हंसते-हंसते रोने वाला सीन मीमर्स के दिलों को छू गया और इस सीन पर जमकर मीम बने.

साथ जुलाई में मानसून दिल्ली पहुंचा और ट्विटर की जनता ने #DelhiRains Trend करा दिया. लोगों को गर्मी से सुकून मिला और वो सुकून आप मीम में भी देख सकते हैं. 

अगस्त 2021 मीम्स (August 2021 Memes)

2011 में फ़िल्म आयी थी ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा. इस फ़िल्म में एक जगह ऋतिक रोशन ग़ुस्से में बोलते हैं ‘NOT FUNNY’. फ़िल्म या ये सीन अगस्त में अचानक से वायरल हो जाता है और लोग इसमें मीम बनाने लगते हैं. 

सितम्बर 2021 मीम्स (September 2021 Memes)

इस महीने की 17 तारीख़ को Netflix ने Squid Game लॉन्च किया. इस कोरियन वेब सीरीज़ का क्रेज़ पूरी दुनिया पर छा गया. 

अक्टूबर 2021 मीम्स (October 2021 Memes)

अक्टूबर में एक मज़ेदार मीम ट्रेंड हमें देखने को मिला जिसमें रवि किशन ‘डोला नि आया डोला’ पर नाचते हुए नज़र आये. ये मीम इतना ज़्यादा फ़ेमस हुआ कि कॉमेडियन और Youtuber तन्मय भट्ट और Youtuber आशीष चंचलानी ने इसे Recreate किया.

इसके अलावा पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहीन अफ़रीदी की मुस्कुराती हुई तस्वीर भी ख़ूब वायरल हुई.

नवम्बर 2021 मीम्स (November 2021 Memes)

नवम्बर के कानपुर में इंडिया और न्यू-ज़ीलैंड का मुक़ाबला हुआ. मैच से ज़्यादा चर्चे ‘गुटखा मैन’ के रहे. 

दिसंबर 2021 मीम्स (December 2021 Memes)

साल के आखिरी महीने में कटरीना और विकी की शादी के चर्चे रहे. इस सीक्रेट शादी पर लोगों ने ख़ूब मीम बनाये.

ये भी पढ़ें: इन 9 लोगों को फ़ौरन ले लेने चाहिए नए साल के ये Funny Resolutions

वैसे तो इसके अलावा कई और मीम भी ट्रेंडिंग में रहे. हम सारे मीम ट्रेंड तो कवर कर नहीं कर सकते, आपको कोई और मीम याद आये तो Comment  करके बताइये.