कहते हैं दुनिया में एक शक्ल के आठ लोग होते हैं, लेकिन ये मिलते उन्हीं को हैं, जो सेलिब्रिटी होते हैं. ज़ाहिर सी बात है कि आपके पड़ोस में तो ये मिलेंगे नहीं. जब आप मशहूर हो जाते हैं, तब इन्हें पहचानना ज़्यादा आसान होता है. ICC Champions Trophy में भारत से हारने के बाद पाकिस्तानियों को हर जगह शायद विराट ही विराट दिख रहे हैं.
हाल ही में विराट कोहली पाकिस्तान के Dominos में Pizza बेचते दिखे थे. ये हम नहीं, बल्कि ये वीडियो कह रहा है, जिसमें Dominos में काम करने वाला व्यक्ति विराट कोहली जैसा दिख रहा है. पाकिस्तानी फ़ेसबुक पेज ‘Just Pakistani Things’ ने ये वीडियो शेयर किया, जिसके बाद से ये वायरल हो रहा है. इस वीडियो को कराची के मुस्तफ़ा सोहेल ने शेयर किया है.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़