अपने पार्टनर से शादी के लिए पूछना मुश्किल कामों में से एक होता है. आप उस एक पल को ख़ास और यादगार बनाने के लिए बहुत कुछ प्लान करते हैं.  

Logan Jackson के लिए भी वो पल आ गया था जब वो अपनी पार्टनर Maria Gugliotta को शादी के लिए प्रपोज़ करने वाले थे. मगर चीज़ें वैसी नहीं गई जैसा Logan ने सोचा था.  

Jackson जैसे ही Maria को समुद्र किनारे प्रपोज़ करने पहुंचते हैं उनका पैर फिसल जाता है और वो गिर जाते हैं. Jackson इतनी बुरी तरह से गिरते हैं की जब तक वो संभलते हैं उनके हाथों में रिंग आ जाती है.  

Maria ने अपने इस शादी के लिए प्रपोज़ल का वीडियो फ़ेसबुक पर शेयर किया है, जो अब लोगों के बीच वायरल हो गया है.  

इस वेडिंग प्रपोज़ल को जिसने भी देखा अपनी हंसी नहीं रोक पाया. देखें कैसा रहा लोगों का रिएक्शन. 

facebook
facebook