स्कूल में दो तरह के बच्चे होते हैं- ऊपर से टॉपर (एक्स्ट्रा शीट पर एक्स्ट्रा शीट लेने वाले), नीचे से टॉपर (उल्लू की तरह गर्दन घुमाकर जवाब ढूंढने वाले)


हां हां बीच में भी कुछ बच्चे होते हैं. 

Gifer

टॉपर की भी बात ठीक है, साल भर मेहनत करके पढ़ाई की और वो जवाब किसी और को क्यों बताए? और नीचे से टॉपर की भी बात ठीक है कि अगर उसको कुछ जवाब बता दिए जाए तो किसका नुक़सान होगा. 

ख़ैर ये तो कभी न ख़त्म होने वाली बहस है. स्कूल में कुछ दिलेर टॉपर्स होते थे तो जवाब लिखवा देते थे और कुछ ऐसे टॉपर जो यूं जवाब छिपाते थे मानो उसी में उनकी जान अटकी हो!

कुछ दिनों पहले एक ट्विटर यूज़र ने भी ऐसे ही एक टॉपर की फ़ोटो शेयर की

लोगों ने इस फ़ोटो से ज़बरदस्त रिलेट किया और ट्वीट्स की बौछार हो गई.

हमने भी अपने सहकर्मियों से ये सवाल दोहरा दिया और जवाब ये मिले-

Tenor

1. ऐसी शकल बनाती थी मानो कुछ आता ही नहीं है. – किरण

Tenor

2. मैं लिखे हुए पर हाथ रख लेने के बाद दूसरे का जवाब लिखता था. – जे.पी.

Patrika

3. मैं लिखे हुए पर हाथ रखकर टेढ़ी नज़र से पीछे वाले को भी देखता रहता था. – माहीपाल

Qz

4. पेंसिलबॉक्स से कवर करके लिखता था. – अभय

Giphy

5. ऐसे बैठकर लिखती थी कि पीछे वाले को Answer न दिखे. – आकांक्षा

Sam’s Word

6. Answer Sheet पर Question Paper रखकर लिखती थी. – संचिता 

Mrs Wards

स्कूल के दिन याद आ गये न?