दशकों पहले खान और कपूरों का बॉलीवुड पर राज था. वक़्त बीता, दौर बदला, लोग बदले और आज भी खान और कपूरों का ही बॉलीवुड पर राज है. कुछ बदला है, तो फ़िल्म की क्रेडिट लाइन में इनका नाम. अब ये सिर्फ़ मुख्य एक्टर के तौर पर नहीं, बल्कि प्लेबैक सिंगर के तौर पर भी दिखाई पड़ते हैं. सलमान हों या अक्षय कुमार, सोनाक्षी हों या श्रद्धा कपूर, इन सबने मिल कर प्लेबैक सिंगर्स के पेट पर कस के लात मारी है.
जब सुर के लिए रियाज़ की नहीं, बल्कि Auto Tune की ज़रूरत पड़े, तब तो कोई भी लीड सिंगर बन सकता है. गायकों के इसी दर्द को अपने गाने में उतारा है अमृत और कार्तिक ने. इन दोनों ने खुद Auto Tune से सुर और ताल बैठा कर, ऐसे बॉलीवुड एक्टर्स पर कर्रा तंज कसा है.
अब बस सुनिए और मौज काटिए!
आपके लिए टॉप स्टोरीज़