स्वामी ओम, ये बाबा अपने कर्मों से ज़्यादा अपने कुकर्मों की वजह से जाने जाते हैं. खुद को भगवान परशुराम का वंशज बताने वाले स्वामी ओम कर्म-कम और कांड ज़्यादा करते हैं. बिग बॉस में गाली-गलौच, दूसरों पर बेवजह ​इलज़ाम लगाना और सहप्रतियोगी पर मूत्र फेंकने जैसे कई कांड इनके नाम हैं. कुछ दिनों पहले बाबा अपने हॉट योगा के लिए फिर इंटरनेट पर छा गए थे. स्वामी ओम एक टॉपलेस मॉडल के साथ योगा कर रहे थे और ​आखिरी में ब्रा बेचते दिख रहे थे.

बाबा को मिला जनता से प्रसाद!

बाबा में हर वो काम किया है कि कोई भी आम व्यक्ति उन्हें गाली दे सकता है. हाल ही में नाथूराम गोडसे जयंती के मौके पर बाबा को एक कार्यक्रम में बुलाया गया, फूल माला से स्वागत ​किया गया और उसके बाद हचक के मारा गया. बाबा जब स्टेज पर पहुंचे, तो नीचे बैठी महिला बाबा पर चिल्लाने लगी, कि जिस बाबा को औरतों-महिलाओं की इज़्ज़त करनी नहीं आती, उसे चीफ़ गेस्ट कैसे बनाया जा सकता है. इतने में एक व्यक्ति ने माइक पर उनकी वाहियात वीडियो का ज़िक्र किया और मारने चले आए. इसी के साथ बाबा को भीड़ ने मिल कर तबियत से मारा, सिर्फ़ इतना ही नहीं, मार खाते हुए बाबा के नकली बाल भी निकल गए, जिसे लगा कर वो खुद को सर्टिफ़ाइड स्वामी बताते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=xWrElJ9Hqok

अब ज़रा बाबा का ब्रा बेचने वाला वीडियो भी गौर से देख लीजिए. 

https://www.youtube.com/watch?v=WuVuMdlAspw

Video Source-  India Exclusive & Rashid Sam