मुश्किल काम

बहुत मुश्किल काम
सुबह अलार्म बजते ही एक बार में उठ जाना

ज़्यादातर लोग अलार्म के बग़ैर नहीं उठ पाते. समझ नहीं होता कि सुबह उठकर 7 बजे तक स्कूल कैसे पहुंच जाते थे! 


कई बार तो इतनी चालाकी करते हैं कि अलार्म बजने से 2 मिनट पहले उठकर अलार्म को आगे बढ़ा देते हैं ताकी अलार्म के बजने पर चिढ़ न हो. 

एक शख़्स ने आलू की फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा,

‘मैं अलार्म से पहले उठकर ये देखते हुए कि मेरे पास अब भी 2 मिनट हैं.’  

10 अक्टूबर को किए गए इस ट्वीट को लगभग 160,000 Retweet और 565,000 से ज़्यादा Likes मिल चुके हैं. 

ट्विटर जनता की प्रतिक्रिया: