अपनी पहली नौकरी और पहली सैलरी का दिन शायद ही कोई भूल पाए. कम या ज़्यादा पहली सैलरी को पाकर हर कोई भावुक ज़रूर होता है. इससे अपने पैरों पर खड़े होने का इमोशन जो जुड़ा होता है. ख़ैर, आज हम आपको पहली सैलरी के बारे में इसलिए बता रहे हैं क्योंकि ट्विटर पर #FirstSalary ट्रेंड कर रहा है.

hindustantimes

इसकी शुरुआत बेंगलुरू की एक ट्विटर यूज़र ने की. उसने लोगों से उनकी पहली सैलरी, उम्र और सोर्स क्या था ये सब डिटेल्स शेयर करने को कहा. बस फिर क्या था #FirstSalary के ज़रिये लोग अपनी पहली सैलरी से जुड़ी बातें शेयर करने लगे.

इस हैशटैग की बहती गंगा में क्या आम आदमी और क्या सेलेब्स सबने अपने हाथ धो लिए मतलब अपनी पहली सैलरी बता डाली. आप भी देखिए:

देख लिया. अब जब सोशल मीडिया पर कुछ ट्रेंड करता है तो उस पर Memes और चुटकुले न बनें, ऐसा कैसे हो सकता है. ये देखिए इस हैशटैग पर शेयर किए गए कुछ मज़ेदार ट्वीट्स: