पुनर्जन्म की कई कहानियां आपने पढ़ी और सुनी होंगी. पुनर्जन्म की एक और ‘अजीब’ घटना सामने आई है.


एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक महिला 27 मिनट के लिए ‘मर’ गई और फिर दोबारा ज़िन्दा हो गई.  

Tina Hines नामक महिला का दावा है कि उसने स्वर्ग देखा है. मरकर वापस आने के बाद Tina ने ये लिखा, 

Meaww

‘वो असल में है.’

परिजनों ने जब पूछा कि वो क्या है, तब उसने आसमान की तरफ़ इशारा कर दिया. 

वो बिल्कुल असली लग रहा था, हर तरफ़ रंग भरे हुए थे. 

-Tina Hines

Meaww

Tina का दावा है कि उसने ईसा मसीह को काले गेट के सामने खड़े देखा.


Tina अपने पति के साथ Hiking पर गईं थीं और तभी उन्हें Cardiac Arrest हुआ. Paramedics के आने से पहले उन्हें होश में लाया गया था पर उनके आते-आते वे दोबारा बेहोश हो गईं.  

अस्पताल पहुंचने से पहले उन्हें 6 बार Resuscitate करना पड़ा. अब ये कितना सच है और कितनी कहानी, ये तो ‘ऊपरवाला’ ही जाने.