Dating यानि नर्वसनेस का दूसरा मामला. कोई कितना भी कूल हो पर किसी से पहली बार मिलने जाने पर सबको नर्वसनेस होती ही है. अगर किसी से ऐप के ज़रिए बात-चीत हुई हो और फिर मिलना हो तो नर्वसनेस ज़रा कम होती है पर अगर किसी से बिना बात किए पहली बार मिलना हो तब तो पूछिए ही मत.
अजीब होगा पर एक ही तो इंसान एक्स्ट्रा होगा, मैनेज हो जाएगा. अब ये सोचिए कि अगर Date एक नहीं दो नहीं पूरे 23 लोगों को ले आए तो?
एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन के Zheijiang क्षेत्र में एक महिला अपने 23 रिश्तेदारों को साथ लेकर Blind Date पर पहुंची. महिला ये देखना चाहती थी कि उसका Date कितना बड़े दिलवाला है.
सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का कहना था कि Liu को बिल चुकाना चाहिए था और कुछ लोगों ने उसके साथ सहानुभूति जताई.