आज कल सेल्फ़ी की दीवानगी लोगों के सिर चढ़ कर बोल रही है. अच्छा इन सेल्फ़ी लवर्स की ख़ास बात ये है कि इन्हें सेल्फ़ी लेने के लिए किसी मौके की ज़रुरत नहीं होती, जब और जहां दिल किया फ़ोन लेकर क्लिक करने लगे सेल्फ़ी.
वहीं कुछ लोगों को सेल्फ़ी से इतना प्यार होता है कि चाहे इसके लिए उनकी जान भले ही चली जाए, पर सेल्फ़ी लेनी है तो लेनी है. Well! इन नमूनों की ये तस्वीरें देखने के बाद आप यही कहेंगे कि भगवान बचाए सेल्फ़ी के इस पागलपन से.
1. रोमांस के वक़्त सेल्फ़ी कौन लेता है यार?

2. कम से कम इस मौके पर तो अपना दिमाग़ यूज़ कर लिया होता है.

3. वैसे जब भगवान अकल बांट रहे थे तो आप दोनों कहां थे?

4. भला अपनी मां की मौत पर ऐसी हरकत कौन करता है.

5. ये भी एक कला है.
ADVERTISEMENT

6. इन्हें देख कर तो सेल्फ़ी से डर लगने लगा.

7. हमारी तरफ़ से सेल्फ़ी को RIP.

8. सेल्फ़ी के लिए ऐसी दीवानगी पहले कभी नहीं देखी.

9. इन्हें तो पुलिस से भी डर नहीं लगता.
ADVERTISEMENT

10. सेल्फ़ी इनकी रग-रग में बसती है.

11. शर्म है भी या नहीं?

12. सेल्फ़ी का ऐसा भी क्या जुनून.

13. भाई मान गए!
ADVERTISEMENT

14. कुछ और काम नहीं है क्या मैडम?

15. ये हर किसी के बस की बात नहीं.

16. इस जगह पर सेल्फ़ी बिना भी काम चल सकता था.

17. सोशल मीडिया पर ही सब कुछ बता देंगी क्या?
ADVERTISEMENT

18. शायद ये तस्वीर आपके घरवालों ने नहीं देखी अबतक?

19. इन्होंने तो शर्म के सारे रिकॉर्ड ही तोड़ डाले.

20. आपका ये अंदाज़ हमें बिल्कुल पसंद नहीं आया.

21. ये सेल्फ़ी आपकी जान ले सकती है.
ADVERTISEMENT

22. इस हरकत के लिए आप दोनों को सज़ा भी मिल सकती है.

23. सेल्फ़ी के लिए ये जनाब किस हद तक चले गए.

24. ऐसी सेल्फ़ी से भगवान बचाए.

25. Uff ये सेल्फ़ी का दर्द!
ADVERTISEMENT

Source : thesun
आपके लिए टॉप स्टोरीज़