सेल्फ़ी समय की मांग है. लोग सोशल मीडिया पर अपनी सेल्फ़ी पोस्ट करते हैं ताकि लोग उनके बारे में जान सकें. कई लोगों के लिए सेल्फ़ी एक ज़िंदगी बन गई है. वे अपनी ज़िदगी के हरेक लम्हों को कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहते हैं. देखा जाए, तो पूरी दुनिया सेल्फिमय हो चुकी है. नेता हो या अभिनेता, सभी अपनी लोकप्रियता के लिए सेल्फ़ी लेते हैं. अगर सावधानी नहीं बरती जाए, तो यही सेल्फ़ी आपके लिए सज़ा बन सकती है और आपकी पूरी दुनिया में किरकिरी करवा सकती है. विश्वास ना हो, तो इन 16 तस्वीरों को ख़ुद देख लीजिए.

बेटा! कुछ अपने पापा को भी पहना दो.

ये पीछे क्या चल रहा है?

टूथपेस्ट और घड़ी के अलावा कुछ और है.

वो सब तो ठीक है, मगर पीछे क्या कांड हो रहा है?

गुलाब की महक के अलावा टेबल पर कुछ खड़ा है.

हाथ को कंट्रोल में रख भाई.

मान लिया कि आप ताक़तवर हैं लेकिन आपकी दुकान दिख रही है.

यही है वो लड़की, जो जानवरों का MMS बनाती है.

बहन प्राइवेसी सभी को पसंद है.

वो मेरे भाई, कभी दादी का भी फ़ोटो ले लिया करो.

ये लौंडा किस प्रकार की सेल्फ़ी ले रहा है.

मुस्कुराने से पहले आगे-पीछे देख लिया करो.

इस फ़ोटो का बैकग्राउंड को कोई ब्लर कर दो.

कहीं और फ़ोटो सेल्फ़ी खिंचवा लेती.

इस फ़ोटो में कोई आपको नहीं देख रहा है.

इतनी चुस्त पैंट पहनोगे, तो यही होगा.

इन फ़ोटोज़ को देखने के बाद आप समझ गए होंगे कि सेल्फ़ी लेते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. अगली बार जब कभी भी सेल्फ़ी लेने की इच्छा हो, तो अपने आगे-पीछे ज़रुर देख लें.

Source: The Sun