इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच रांची में चल रहा है. पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल कमान संभाले हुए हैं. इस मैच में एक बॉल डली और हमारे होनहार विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने परम सहस दिखाते हुए ऐसा कैच लेने की सोची, जो हर कोई नहीं ले सकता.
कैच था कप्तान स्टीवन स्मिथ का और बॉल कहां अटकी थी, ये आप ख़ुद देख लें, तो बेहतर होगा.
थोड़ी देर में ही ये विडियो वायरल हो गया और इस वक़्त इन्टरनेट पर इसे हर कोई शेयर कर रहा है.
Wtf moment of the day. #INDvsAUS pic.twitter.com/MTb7T3wKdd
— Sagar (@sagarcasm) March 16, 2017
क्रिकेट की रूलबुक के हिसाब से अगर बॉल बल्लेबाज़ के दोनों पैरों के बीच अटैकने के बाद कैच की जाए, तो वो कैच माना जाता है, लेकिन स्टीवन स्मिथ बच गए.
वैसे साहा ने इस कैच के लिए अपील भी की!