सुबह से कुछ मज़ेदार नहीं देखा तो इसे देखिए. 

जब हम आप बच्चे थे तो याद नहीं तब X-Ray कैसे निकाला जाता था. क्योंकि तब बच्चे थे न! अभी का तरीका बड़ा फ़नी है. 

छोटे-छोटे बच्चों को ट्यूब में फंसा कर खड़े कर देते हैं, यकीनन उन्हें तकलीफ़ होती होगी. आप अपनी संवेदनाएं भी प्रकट कर सकते हैं लेकिन ये भी मानना पड़ेगा कि इस पोज़ीशन में बच्चे दिखते बड़े फ़नी हैं. 

ये सिर्फ़ हमे फ़नी नहीं लग रहें, ट्विटर पर भी इन तस्वीरों को जिसने देखा वो हंसा है. यहां तक कि बच्चों के मां-बाप भी ख़ुद को हंसने से नहीं रोक पाए. 

अब ऐसा करने की वजह भी जान लेते हैं, जो की सीधा और सपाट है. X-Ray को दौरान बच्चे न हिले इसलिए उन्हें पार्दर्शी ट्यूब में पैक कर देते हैं, सिंपल.