यशराज मुखाटे और ‘रसौड़े में कौन था?’ हमारी ज़िन्दगी का अहम हिस्सा बन गए हैं. ये गाना इतना Addictive था कि न चाहते हुए भी कहीं भी कभी भी गाने लग जाते थे. यशराज के वीडियोज़ देखकर ही उनके अति टैलेंटेड होने का सुबूत मिल जाता है. 


हां तो उन्हीं महान मिक्सरबाज़ यशराज का नया वीडियो आया है. 

Latestly

बिग बॉस 13 कन्टेस्टेंट, शहनाज़ गिल याद है? शो में शहनाज़ ने ग़ज़ब डायलॉग मारा था, ‘तोड्डा कुत्ता टॉमी, साड्डा कुत्ता कुत्ता’ यशराज मुखाटे ने इसी पर नया गाना बना दिया है. गाने में ‘मोहब्बतें’ फ़िल्म में ढोल बजाते शाहरुख़ ख़ान का सीन भी है. 

गाने को YouTube पर 5 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. 

अब सोशल मीडिया वाले कहां चुप बैठते, इस वीडियो की ऐतिहासिक लाइन उठा ली और मीम्स शूट कर दिए-