यशराज मुखाटे और 'रसौड़े में कौन था?' हमारी ज़िन्दगी का अहम हिस्सा बन गए हैं. ये गाना इतना Addictive था कि न चाहते हुए भी कहीं भी कभी भी गाने लग जाते थे. यशराज के वीडियोज़ देखकर ही उनके अति टैलेंटेड होने का सुबूत मिल जाता है.

बिग बॉस 13 कन्टेस्टेंट, शहनाज़ गिल याद है? शो में शहनाज़ ने ग़ज़ब डायलॉग मारा था, 'तोड्डा कुत्ता टॉमी, साड्डा कुत्ता कुत्ता' यशराज मुखाटे ने इसी पर नया गाना बना दिया है. गाने में 'मोहब्बतें' फ़िल्म में ढोल बजाते शाहरुख़ ख़ान का सीन भी है.
गाने को YouTube पर 5 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.
अब सोशल मीडिया वाले कहां चुप बैठते, इस वीडियो की ऐतिहासिक लाइन उठा ली और मीम्स शूट कर दिए-
So for the past few hours I have been like "Saada kutta kutta, Tuada kutta Tommy ding ding ding Saada Kutta kutta, tuada Kutta Tommy"😂😭
— ❄️𝒜𝐼𝒮𝐻❄️ (@NaazAish_) December 8, 2020
Man, I can't believe it that Shehnaaz got featured & literally everyone has been adoring her. 🥺♥️#TuadaKuttaTommy
Sadda minimal makeup - makeup
— SUGAR Cosmetics (@trySUGAR) December 10, 2020
Tuada minimal makeup - 'I woke up like this'?
Tuada joota joota
— Shaadi.com (@ShaadiDotCom) December 10, 2020
Saada joota prize money?
Some 'Richuals' we tell you 🙇#BigBoss #TuadaKuttaTommy #YashrajMukhate
Sadda Gaav Gaav
— Parth Jagdale (@Parthjagdale) December 10, 2020
Tauda Gaav Hometown