हमारे देश में कॅरियर के लिए सिर्फ़ दो ही विकल्प है एक तो डॉक्टर और दूसरा इंजीनियर, इसके इलावा ख़ुद का बिजनेस करना कभी विकल्प माना ही नहीं जाता. एक समय हुआ करता था जब हम नौकरी करने का सपना देखते थे. लेकिन जब हम नौकरी करने लगते हैं तो हमे पता चलता है कि यह तो बिल्कुल वैसा नहीं है जैसा हमनें सोचा था.
The Enthu Cultets के इस वीडियों में अनु अांटी अपने रैप के माध्यम से आपके मन को थोड़ी शांति देंगी और ये समझाने की कोशिश करेंगी कि आप अगर डॉक्टर या इंजीनियर नहीं हैं तो आप किस तरह एक चालाकी का काम कर रहे हैं.
नोट: कृपया कर अनु अांटी को ज्यादा गंभीरता से न लें. क्योंकि इन्होंने अांटी पुलिस बुला लेंगी कॉलेज से फाइन आर्ट में बीए किया है बूझे.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़