इस दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो ख़ूब वायरल है. वीडियो में एक लड़की हाथ में कैमरा लिए हुए है जो पीछे खड़ी एक गाड़ी को दिखाती है, फिर कैमरा घुमा के अपने कुछ दोस्तों को दिखाती है और साथ-साथ कहती है, “ये हमारी कार है, ये हम हैं और ये हमारी पॉरी (पार्टी) हो रही है.”
वीडियो में दिख रही लड़की का नाम दनानीर मुबीन है. महज़ 4 सेकेंड के वीडियो से मीम की दुनिया में तहलका मचा देने वाली दनानीर पाकिस्तान के पेशावर से हैं. इंस्टाग्राम में इस ‘पॉरी’ के वीडियो को अब तक 2.7 मिलियन यानी 27 लाख लोगों ने देखा है. पकिस्तान का ये मीम इतना तगड़ा वायरल हुआ कि ‘रसोड़े में कौन था’ का रीमिक्स बनाने वाले यशराज मुखाते ने भी इसका एक रीमिक्स बना दिया. आप भी देखिये:
यशराज के इस रीमिक्स के बाद ये मीम और भी लोगों तक पहुंचा. लोगों ने अपने अलग-अलग वर्ज़न बनाये. जल्दी ही कई सारे ब्रांड्स भी इस ट्रेंड में मीम बनाते हुए दिखे.
I can’t stop laughing 😭🤣#pawrihoraihai pic.twitter.com/QAoyAeoO2q
— why this kolaveri di¿ (@lilkawch) February 13, 2021
Yeh humari car hai
— Netflix India (@NetflixIndia) February 13, 2021
Yeh hum hai
Hope we’re not too late to the parrrrty pic.twitter.com/sfQcOXlODa
Late night #PawriHoRahiHai aur aap disturb ho rahe toh call karein 112 pic.twitter.com/vc74SmtDmF
— Call 112 (@112UttarPradesh) February 14, 2021
आप बताइये? कैसी हो रही है आपकी Paawry?