आख़िरी बार लैपटॉप साफ़ कब किया था?

गारंटी है 2 इंच धूल तो जम ही गई होगी, सूरमा होते हैं वो लोग जो रोज़ काम शुरू करने से पहले लैपटॉप चमकाते हैं.  

New York Times

कुछ लोग टिश्यू से, कुछ लोग रूमाल से और कुछ लोग बाक़ायदा वो लैपटॉप साफ़ करने वाली सामग्री (कोई लिक्विड आता है, गूगल कर लो) से साफ़ करते हैं.

लैपटॉप साफ़ करने के इतिहास में अगर किसी का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा है तो वो है ‘साथ निभाना साथिया’ के गोपी बहू का.

https://www.youtube.com/watch?v=95sZd6PiLn0

जिस तरह वो लैपटॉप रस्सी पर सुखाती है, ये आईडिया शायद ही किसी को आये. और बीच-बीच में क्यूटली सिर को हिलाना… वाह! 

2020 में तो हर चीज़ को साबुन से धोने और सैनिटाइज़ करने पर ही ज़ोर दिया जा रहा है, गोपी बहु ये बात सालों पहले ही जानती थी!


ट्विटर पर एक अकाउंट, गोपी बहु के लैपटॉप धोने को ‘लीगल’ करवाने पर तुला हुआ है. इस पैरोडी अकाउंट का मानना है कि लैपटॉप धोने में स्वैग है. 

कुछ चमचमाते ट्वीट्स-