Zomato ने एक ट्विटर थ्रेड शेयर किया है, जिसमें कंपनी ने बताया है कि साल 2020 में लोगों ने कौन-कौन सी चीजें और किस तरह से ऑर्डर की हैं. हालांकि, Zomato ने इसे एक मज़ेदार ट्विस्ट भी दिया है. कंपनी ने भारतीयों के ख़ाने के ऑर्डर में मीम्स का मस्त तड़का भी लगा दिया है. ये वो मीम्स है, जो साल 2020 में भयंकर ट्रेंडिंग रहे हैं.

business-standard

रसोड़े में कौन था का तो पता नहीं लेकिन कौन नहीं था ये पता चल गया. Zomato के पहले ट्वीट के मुताबिक, इस साल सबसे ज़्यादा ऑर्डर बेंगलुरु के यश ने दिए. यश ने इस साल 1,380 बार खाने का ऑर्डर दिया, यानि एक दिन में क़रीबन चार बार.

सबसे बड़ा ऑर्डर 1,99,950 रुपये का था, जबकि सबसे छोटा ऑर्डर 10.1 रुपये का किया गया.

वहीं, सबसे ज़्यादा मोमोज़ के ऑर्डर दिल्ली, मुंबई, बेंग्लुरु और पुणे के लोगों ने दिए.

इन सबके अलावा बिरयानी का इस साल भी कोई तोड़ नहीं है, क्योंकि 2020 में बिरयानी सबसे ज़्यादा ऑर्डर की जाने वाली डिश थी. हर 22 मिनट पर बिरयानी का ऑर्डर दिया. वहीं, वेज बिरयानी को 2020 में 1,988,094 बार ऑर्डर किया गया था.

पिज़्ज़ा ने तो तहलका ही मचा दिया. पूरे देश में पिज़्ज़ा का ऑर्डर मई में लगभग 4.5 लाख से बढ़कर नवंबर में 17 लाख हो गया.

तो भई Zomato की ये कलाकारी आपको कैसी लगी और क्या आपने भी इस साल इनमें से कोई डिश मंगाई? कमंट्स बॉक्स में बता दो जल्दी-जल्दी.