पुणे महानगरपालिका ने स्वच्छता अभियान की ओर कदम बढ़ाते हुए एक अहम फ़ैसला लिया है. मतलब ये है कि अब पुणे की सड़कों को पान-मसाला से गंदा करने वालों को कड़ी सज़ा भुगतनी पड़ेगी. इस सज़ा के तहत अगर कोई भी शख़्स सार्वजनिक स्थानों पर थूकता हुआ दिखाई देता है, तो उसे तुंरत अपना थूक साफ़ करना होगा. इसके साथ ही उसे 150 रुपये का हर्जाना भी भरना होगा.

बीते रविवार इसी मामले पर पुणे महानगरपालिका के अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि महज़ 8 दिनों के अंदर 156 लोगों को सड़क पर थूकते हुए पकड़ा गया है. इसके बाद मौके पर ही उनसे सड़क साफ़ करा, 150 रुपये जुर्माना भी लिया गया.

Bhaskar

अधिकारियों का मानना है कि अगर थूकने पर सिर्फ़ जुर्माना लगाया जाता, तो शायद लोगों को कभी अपनी ग़लती का एहसास न होता. पर सार्वजनिक स्थान पर अपना थूक साफ़ करते हुए, उन्हें शर्म ज़रूर आयेगी और दोबारा ऐसी ग़लती करने से पहले वो कई बार सोचेंगे.

Mcmscache

अगर एक लाइन में पुणे निगर निकाय की तारीफ़ की जाये, तो हम सिर्फ़ यही कहेंगे ‘वाह सर जी वाह क्या आईडिया है.’ 

Source : Twitter