बचपन से लेकर अबतक हम मम्मी-पापा से अलग-अलग तरह के ताने सुनते आ रहे हैं. कभी-कभी, तो ऐसा लगता है मानों जैसे हमनें अपने दिल की बात कह कर कोई बड़ा गुनाह कर दिया हो. फ़ैसला हमारा होता, लेकिन इसके लिये सीधे-सीधे वो वेस्टर्न कल्चर को ज़िम्मेदार ठहराते हैं.
जैसे कि इन बातों पर ग़ौर फ़रमाइयेगा:
1. जब आप बोलें मम्मी मुझे तलाक चाहिये
तलाक की बात सामने आते ही सबसे पहले आपसे ऐसा करने की वजह पूछी जाती है और जब समस्या का कोई समाधान न मिले, तो सीधे-सीधे ये कहा जाता है तलाक-वलाक हमारी सभ्यता में नहीं चलता, समाज क्या कहेगा?
2. बैग में पड़ा कंडोम मम्मी के हाथ लग जाये
हाय… राम तो हमारे पीठ-पीछे ये सब चल रहा. मतलब उन्हें इस बात कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि ये आपकी सुरक्षा के लिये, बात घूम फिर कर वेस्टर्न कल्चर पर आ जायेगी.
3. बड़ी उम्र की लड़की बहू नहीं बन सकती
यहां मुद्दा प्यार का नहीं, बल्कि उम्र का होता है. क्योंकि हमारे समाज में शादी के लिये लड़का उम्न में बड़ा होता है, न कि लड़की.
4. जब आप डॉक्टर, इंजीनियर न बन कर DJ बनने की ख़्वाहिश जताते हैं
DJ ये भी कोई प्रोफ़ेशन होता है, सब विदेशी चोचले हैं. न… न… हमारे यहां ये सब नहीं चलेगा.
5. लिव-इन-रिलेशनशिप
शादी से पहले एक लड़का-लड़की साथ कैसे रह सकते हैं. ये सब हॉलीवुड फ़िल्में देखने का नतीजा है.
6. खुलेआम सेक्स की बात नहीं कर सकते
सेक्स लाइफ़ पर बात तो दूर, अगर धोख़े से भी घरवालों के सामने सेक्स शब्द निकल जाये, तो यही कहा जायेगा कि बेशर्म अपने संस्कार मत भूल.
7. शादी के बाद बहू-बेटे साथ ही रहेंगे
अभी हम इतने भी मार्डन नहीं हुए हैं कि इतना बड़ा घर होने के बावजूद तुम लोग अलग घर लेकर रहो. ऐसी कौन सी प्राइवेसी चाहिये भाई तुम्हे?
8. ‘टैटू’ बस यही देखना बाकी रह गया था
ये क्या टैटू बनवा कर आया है तू, ज़्यादा विदेशी बनने की कोशिश कर रहा है?
9. घर के पुरुष पीरियड्स पर बात नहीं कर सकते
महिला हो या पुरुष आज कल सभी पीरियड्स पर खुल कर बात करते हैं, लेकिन हमारे देश में घर में कोई महिला पुरुष से पीरियड्स पर बात करने लगे, तो उसे बेशर्म करार दे दिया जाता है.
10. पियरसिंग
लड़कों के लिये पियरसिंग कराना आज कल नया ट्रेंड है, पर हिंदुस्तान में लड़के को पियरसिंग के साथ-साथ मम्मी-पापा के तानों का दर्द भी सहना पड़ता है.
11. अगर आपको लोगों से घुलना-मिलना ज़्यादा पसंद नहीं
हमारे समाज में सबसे बना कर रखनी पड़ती है. अगर तुम किसी की शादी में नहीं जाओगे, तो तुम्हारी शादी में कौन आयेगा भला!
अगर आपके पैरेंट्स भी किसी बात के लिये वेस्टर्न कल्चर को ज़िम्मेदार ठहराते हैं, तो कमेंट में अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं.