हमारे देश का इतिहास काफ़ी पुराना है. यहां कई साम्राज्य बसे, विकसित हुए और उजड़ गए. अगर कुछ बाकी रहा, तो वो इसका इतिहास.

इतिहास का एक पहलू ये भी है कि हर शासक उसे अपने हिसाब से तोड़ता-मरोड़ता है. पर कुछ ऐसी चीज़ें हैं जो झूठ नहीं बोलती और अपनी गवाही ख़ुद देती हैं. वो कुछ कहती नहीं, न ही कुछ सुनती हैं लेकिन उन्होंने कई कहानियों को काफ़ी क़रीब से देखा है. बात की जा रही है, चर्चित शख़्सियतों द्वारा इस्तेमाल की गई वस्तुओं की.

वस्तुओं का महत्व उन्हें इस्तेमाल करने वाले के कारण बढ़ जाता है. ये कहना ग़लत नहीं होगा कि वस्तुएं भी कभी-कभी इंसान की पहचान का हिस्सा बन जाती हैं. जैसे गांधी जी और उनका चश्मा, जवाहर लाल नेहरू और लाल गुलाब, टीपू सुल्तान की तलवार.

वो लोग तो चले जाते हैं, शरीर नश्वर है पर वस्तुएं रहती हैं, संरक्षित कर रखा जाये तो आने वाले कई पीढ़ियां उनकी ख़ूबसूरती का दीदार कर सकती हैं.

महान हस्तियों की निजी वस्तुएं उनके परिवार के पास रहती हैं पर किन्हीं कारणों से इन्हें नीलाम भी करना पड़ता है. भारतीय इतिहास से जुड़ी कुछ वस्तुओं को भारत सरकार ख़रीदकर संग्रहालय में रखती है पर इतिहास से जुड़ी कई वस्तुएं, आम लोगों के घरों की शान भी बन जाती हैं. इसके लिए वे लाखों-करोड़ो ख़र्च भी करते हैं.

लाखों-करोड़ों में नीलाम हुई कुछ वस्तुएं और उनके दाम-

1. टीपू सुल्तान की तलवार- 1.8 करोड़

Navrang India

विजय माल्या ने 2016 में इसे ख़रीदा था और अभी ये कहां है, ये किसी को नहीं पता.

2. टीपू सुल्तान की Silver Mounted Pistol- 1,27,57,973 करोड़

India Times

इसे किसने ख़रीदा, इस विषय में जानकारी नहीं है.

3. टीपू सुल्तान का शिस्त्राण- 1,78,80,133 करोड़

India Times

इसे किसने ख़रीदा इस विषय में जानकारी नहीं है.

4. गांधी जी की चीज़ें (चश्मा, घड़ी)- 1.8 Million Dollar

City Room Blogs

गांधी जी की निजी वस्तुओं की बोली Manhattan में लगाई गई, जिसका पुरज़ोर विरोध हुआ, आख़री मिनट तक. विजय माल्या के Representative ने सारा सामान ख़रीदा था.

5. टीपू सुल्तान की सेना में इस्तेमाल किया गया सुसज्जित तीर-कमान- 1,38,96,230 करोड़

India Times

इसे किसने ख़रीदा, इस विषय में जानकारी नहीं है.

6. टीपू सुल्तान की सेना की तोप – 13,53,10,398 करोड़

India Times

7. बरोडा मोतियों का हार- 7.1 Million Dollar

असलियत में ये हार कुछ यूं दिखता था-

Kari Pearls

पर बोली लगाते समय इसकी अवस्था कुछ यूं थी-

इसके टूटने के पीछे भी बेहद दिलचस्प कहानी है, जो किसी और दिन सुनायेंगे. ये हार किसके पास है, इसकी जानकारी नहीं है.

8. हैदराबाद के निज़ाम के ज़ेवर- 1.8 करोड़ से 2.5 करोड़ के बीच

iDiva

भारत सरकार के पास हैदराबाद के निज़ाम के जवाहरात सुरक्षित हैं. 173 Jewels भारत सरकार ने अलग-अलग संग्रहालय में रखवाये हैं.

9. सोने और हीरे का कंठी हार- 2,17,68,760 करोड़

Sothebys

1850-75 के बीच ये हार बनवाया गया था. किसने बनवाया, इस बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं मिली.

10. हुमायूं के ताज को पकड़े हुए अक़बर की पेंटिंग- 49, 36, 386 लाख

Sothebys

ये पेंटिंग अभी किसके पास है इसकी जानकारी नहीं है.

11. 17वीं शताब्दी के अंत या फिर 18वीं शताब्दी के शुरुआत की मुग़लकालीन किताब- 1,92,02,541 करोड़

Sothebys

अभी ये किसके पास है इसकी जानकारी नहीं है.

12. मंग मलाई हार, 19वीं शताब्दी- 83,03,001 लाख

Sothebys

तमिलनाडु से प्राप्त किया गया है ये हार, किसका है और अब किसके पास है इसकी जानकारी नहीं है.

13. Torque Necklace- 2,46,81,930 करोड़

Sothebys

ये राजस्थान की किसी महारानी का हार था. इसकी बनावट को देखकर ही राजस्थानी शान-औ-शौक़त का अंदाज़ा लगाया जा सकता है.

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो हमें कमेंट में बतायें. हम इतिहास से जुड़ी दिलचस्प घटनाओं पर नई जानकारियां आप तक पहुंचाते रहेंगे.