चंडीगढ़ के कुलभूषण कंवर सिर्फ़ एक फ़ोटोग्राफ़र ही नहीं, तितली विशेषज्ञ भी हैं. वर्ष 2007 में अपने रिटायरमेंट के बाद से, वो कई प्रकार की तितलियों की हरकतों पर बेहद नज़दीकी से नज़र रख रहे हैं. इतने सालों के शोध के बाद, अब वो तितलियों से जुड़ीं काफ़ी रोमांचक बातें सामने ले कर आये हैं.

1) तितलियों का अपना एक मन भी होता है. उनकी भी अपनी पसंद और नापसंद है.

2) उन्हें Perfumes पसंद नहीं और न ही टैलकम पाउडर की ख़ुशबू.

3) ये अपने भोजन को बड़ा सोच-समझ के चुनती हैं. ये भूखी रह जाएंगी लेकिन कोई नापसंद चीज़ नहीं खाएंगी.

4) इन्हें ज़्यादा गहरे रंग नहीं पसंद. अगर आप इनके क़रीब जाना चाहते हैं तो पीच, पिंक, पीले या हरे रंग के फ़्लोरल कपड़े पहनिए.

5) ये सिर्फ़ दस से बारह फ़िट तक ही साफ़ देख पाती हैं. इसके आगे का इन्हें धुंधला नज़र आता है.

6) इनका जीवनकाल एक से दो हफ़्ते तक का होता है. सिर्फ़ उत्तरी अमेरिका में पायी जाने वाली विशाल मोनार्क तितली, नौ महीने तक ज़िंदा रह सकती है.

7) रास्तों के मामले में ये बिलकुल पर्फ़ेक्ट होती हैं. 100 किलोमीटर तक बिना अपना रास्ता भटके सफ़र कर सकती हैं.

8) ये अगले दिन के मौसम का भी अंदाज़ा लगा सकती हैं.

9) कंवर का कहना है कि Tri City में सौ से ज़्यादा तितलियों के किस्में हैं, जिन्हें वो खोज चुके हैं.

10) चंडीगढ़ की सुखना झील के पीछे टाइगर तितलियां भी देखने को मिल सकती हैं.