LSG vs MI Eliminator Match Records : बीती रात यानि 24 मई 2023 को मुंबई सुपर जायंट्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच एलिमिनेटर मुक़ाबला खेला गया. इस मैच में मुंबई ने लखनऊ को 81 रनों से हराकर प्रचंड जीत हासिल की. अब मुंबई दूसरे क्वालिफ़ायर में पहुंच चुकी है. इस मैच के हीरो तेज़ गेंदबाज़ आकाश मधवाल (Akash Madhwal) रहे, जिन्होंने अपनी बढ़िया गेंदबाज़ी से विरोधी टीम के पसीने ला दिए. इसके साथ उन्होंने रिकॉर्ड भी बनाया है. हालांकि, इस मैच में एक या दो नहीं बल्कि कई रिकॉर्ड्स बने हैं.
आइए आपको इन सभी रिकॉर्ड्स के बारे में बता देते हैं.
1- आकाश मधवाल ने बनाया रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस के आकाश मधवाल ने इस मैच में 5 रन देकर 5 विकेट लिए, जिसके बाद उनके नाम एक ख़ास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. दरअसल, IPL में किसी भी अनकैप्ड प्लेयर ने ऐसा नहीं किया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड अंकित राजपूत के नाम था.
ये भी पढ़ें: जानिए कौन है भारतीय क्रिकेट का नया ‘यॉर्कर किंग’ आकाश मधवाल, ऋषभ पंत से है ख़ास कनेक्शन
2- मुंबई की प्लेऑफ़ में तीसरी सबसे बड़ी जीत
मुंबई ने कल लखनऊ को 81 रन से हराया जोकि एक रिकॉर्ड है. अब प्लेऑफ़ में सबसे बड़े अंकों से जीत दर्ज करने वाली मुंबई इंडियंस तीसरी टीम बन गई है.
3- लखनऊ के एक पारी में तीन ख़िलाड़ी हुए रन आउट
मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ लखनऊ की इनिंग्स में तीन ख़िलाड़ी रन आउट हुए थे. आईपीएल के प्लेऑफ़ में अब तक एक पारी में इतने ख़िलाड़ी कभी रन आउट नहीं हुए. जिसके चलते प्लेऑफ़ की एक पारी में सबसे ज़्यादा बार किसी टीम के प्लेयर्स के रन आउट होने का भी रिकॉर्ड बना. इससे पहले ये मुंबई और चेन्नई के फ़ाइनल में 2010 में देखने को मिला था.
4- प्लेऑफ़ में सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ी फ़िगर बने आकाश
MI बनाम LSG प्लेऑफ़ मैच के हीरो रहे आकाश मधवाल प्लेऑफ़ में सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ी फ़िगर वाले गेंदबाज़ बन गए. इससे पहले ये रिकॉर्ड डग बोलिंजर के नाम था. उन्होंने साल 2013 में डेक्कन चार्जर्स के ख़िलाफ़ 4 विकेट 13 रन देकर लिए थे.
5- IPL के बेहतरीन गेंदबाज़ी फ़िगर की लिस्ट में जुड़ा आकाश का नाम
इससे पहले IPL में बेहतरीन गेंदबाज़ी फ़िगर अल्जारी जोसेफ़ रहे हैं, जिन्होंने 12 रन देकर हैदराबाद के ख़िलाफ़ 6 विकेट लिए थे. अब इस लिस्ट में आकाश मधवाल ने भी एंट्री ले ली है. उन्होंने 5 रन देकर 5 विकेट लिए.
6- आईपीएल में मोस्ट इकोनॉमिकल 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बने आकाश
आकाश मोस्ट इकोनॉमिकल 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए. उन्होंने 3.3 ओवर के स्पेल में 1.4 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी की और 5 रन देकर 5 विकेट लिए. इससे पहले उनका ये रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम था.
ये भी पढ़ें: जानिए कौन है ‘बेबी मलिंगा’, जिसे IPL में धोनी ने बना दिया है डेथ ओवर्स का ‘बादशाह’
7- लखनऊ बनी प्लेऑफ़ में सबसे कम टोटल वाली तीसरी टीम
एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ. ये टीम 101 रन की पारी में पूरी सिमट गई. ऐसे में प्लेऑफ़ में सबसे कम टोटल वाली लखनऊ तीसरी टीम बन गई है.