Rinku Singh Salary IPL 2023: कोलकाता नाईट राइडर्स के रिंकू सिंह (Rinku Singh) गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ 21 गेंदों पर 48 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर रातों-रात मशहूर हो गये हैं. आख़िरी ओवर में 5 छक्के लगाकर आईपीएल के नये सिक्सर किंग बन गये हैं. इसके साथ ही वो आईपीएल में 1 ओवर में 5 छक्के लगाने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के क्रिकेटर भी बन चुके हैं. आज हर जगह बस रिंकू सिंह की ही चर्चा हो रही है. लेकिन रिंकू ने इस मुक़ाम तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है.
ये भी पढ़िए: कभी डिलीवरी बॉय तो कभी थे सफ़ाईकर्मी, जानिए कौन हैं IPL में बल्ले से धमाका करने वाले रिंकू सिंह
आज से क़रीब 10 साल पहले अलीगढ़ के एक कोचिंग सेंटर में झाडू-पोछा लगाने वाला रिंकू रातोंरात क्रिकेट का सुपरस्टार बन जाएगा किसी ने सोचा भी नहीं होगा. आज पूरी दुनिया रिंकू की तूफ़ानी बल्लेबाज़ी की कायल बन चुकी है. कभी एक-एक रुपये के लिए दर-दर भटकने वाले रिंकू आज IPL में 1 मैच के लिए लाखों की फ़ीस ले रहे हैं. इसीलिए आज हम आपको रिंकू सिंह की IPL 2023 की फ़ीस के बारे में बताने जा रहे हैं.
प्रोफेशनल क्रिकेट की शुरुआत
यूपी के आज़मगढ़ के रहने वाले रिंकू सिंह ने यूपी के लिए Under-16, Under-19 और Under-23 के ज़रिए अपने प्रोफ़ेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. साल 2014 में List A Cricket की शुरुआत करने के बाद रिंकू ने साल 2016 में Ranji Trophy से अपने First Class Cricket की शुरुआत की थी. घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद साल 2017 में Kings XI Punjab ने रिंकू सिंह को उनकी बेस प्राइस 20 लाख रुपये में ख़रीद लिया था.
किंग ख़ान को है रिंकू से बेहद लगाव
साल 2018 में शाहरुख ख़ान (Shah Rukh Khan) की टीम Kolkata Knight Riders ने रिंकू सिंह को 80 लाख रुपये में ख़रीद लिया था. लेकिन घुटने की चोट के कारण रिंकू को 2021 के IPL से बाहर कर दिया गया और उनकी जगह गुरकीरत सिंह मान ने ले ली थी. चोट के बावजूद KKR ने उन पर भरोसा बनाये रखा और साल 2022 की नीलामी में रिंकू को फ़िर से ख़रीद लिया था. रिंकू सिंह तब से लेकर अब तक KKR के साथ जुड़े हुए हैं.
कितनी है रिंकू सिंह की IPL फ़ीस
कोलकाता नाईट राइडर्स ने साल 2022 की नीलामी में रिंकू सिंह को 55 लाख रुपये में ख़रीदा था. साल 2023 में भी KKR ने उन्हें फिर से इसी प्राइस में रिटेन किया है. KKR को इस साल ग्रुप स्टेज में कुल 14 मैच खेलने हैं. इसके अलावा सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल में पहुंची तो कुल 16 मैच खेलने को मिलेंगे. रिंकू सिंह अब टीम के प्रमुख बल्लेबाज़ बन चुके हैं इस हिसाब से वो सभी मैच खेलने के दावेदार हैं.
रिंकू सिंह (Rinku Singh) की सीज़न 55 लाख रुपये है. इस हिसाब से प्रति मैच उन्हें 3.44 लाख रुपये की फ़ीस मिलती है. इसके अलावा वो शानदार प्रदर्शन के दम पर किसी मैच में 6 लाख रुपये तक भी कमा सकते हैं. बाकी खिलाड़ियों की तरह उन्हें भी फ़ाइव स्टार होटल में ठहरने, प्राइवेट जेट का इस्तेमाल, खाने-पीने, मेडिकल और ट्रेवलिंग की सुविधाएं मुफ़्त में मिलेंगी.
ये भी पढ़िए: जानिए कौन हैं रिंकू सिंह के कोच, जिनको 5 छक्के जड़ने के बाद क्रिकेटर ने किया था कॉल