Slow Over Rate Penalty in IPL 2023: बीते रविवार को मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव IPL के 22वें मुक़ाबले में रोहित शर्मा की जगह टीम की कप्तानी कर रहे थे. सूर्या IPL में पहली बार कप्तानी कर रहे थे, इस दौरान उन पर Slow Over Rate के कारण 12 लाख रुपये का जुर्माना लग गया. इससे पहले गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या, राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन और बेंगलुरु के कप्तान फ़ाफ़ डु प्लेसिस भी स्लो ओवर रेट की वजह से 12-12 लाख रुपये का जुर्माना झेल चुके हैं.

ये भी पढ़िए: IPL Toss Coin Price: जानिए कैसे बनता है Toss Coin, ये ऑक्शन में लाखों में क्यों बिकता है

Aajtak

IPL में Slow Over Rate Penalty

आज हम बात Slow Over Rate Penalty के बारे में ही करने जा रहे हैं. आख़िर इस नियम का उलंघन करने पर कप्तान और टीम को कब और कितनी बार दोषी पाया जा सकता है. इस उलंघन के लिए कप्तान और टीम को अपनी फ़ीस में से कितने पैसे चुकाने पड़ते हैं और ये पैसा किसके पास जाता है. चलिए इसे विस्तार से जानते हैं.

Aajtak

आख़िर क्या है Slow Over Rate Penalty Rule

टेस्ट, वनडे और T20 क्रिकेट में टाइम और ओवर्स का अंतर होता है. यही दो चीज़ें इन्हें एक दूसरे से अलग बनाते हैं. T20 क्रिकेट की बात करें तो IPL में दोनों टीमों को 20-20 ओवर खेलने के लिए 1 घंटा 30 मिनट यानी 90 मिनट का वक़्त दिया जाता है. 90 मिनट की एक पारी में 85 मिनट खेलने के लिए, इसमें Dismissals, DRS, Injuries में लगने वाला टाइम भी शामिल हैं. जबकि 5 मिनट Strategic Timeouts के लिए होते हैं. एक पारी में 2:30 मिनट के 2 Strategic Timeouts होते हैं.

icccricketschedule

IPL के दौरान फ़ील्डिंग टीम को हर हाल में 90 मिनट में अपने कोटे के 20 ओवर्स ख़त्म करने होते हैं. ओवर पूरे नहीं करने पर टीम के कप्तान को Slow Over Rate Penalty के तहत दोषी पाया जाता है. इस दौरान कप्तान पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है. जबकि दूसरी बार दोषी पाए जाने पर कप्तान से 24 लाख रुपये वसूले जाते हैं. इस बार कप्तान के अलावा 10 खिलाड़ियों पर भी जुर्माना लगाया जाता है. 10 खिलाड़ियों के लिए वित्तीय दंड 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25%, जो भी कम हो.

thenewsminute

तीसरी बार दोषी पाए जाने पर बैन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान अगर कोई कप्तान तीसरी बार Slow Over Rate Penalty का दोषी पाया जाता है तो उस पर 30 लाख रुपये के जुर्माने के अलावा 1 मैच का प्रतिबंध भी लगाया जाता है. तीसरी बार दोषी पाए पर शेष 10 खिलाड़ियों पर 12 लाख रुपये या मैच फ़ीस का 50%, जो भी कम हो, का जुर्माना लगाया जाता है. ये सारा पैसा BCCI के पास जाता है.

indianexpress

आईपीएल 2023 में इस बार फ़ील्डिंग पेनल्टी भी शामिल है. अगर मैच के दौरान कोई टीम अपने 20 ओवर्स ख़त्म करने में कुछ मिनटों की देरी करती है तो ऐसे में कप्तान को 30-यार्ड सर्कल के बाहर केवल 4 फील्डर्स के साथ ही मैदान में उतरना पड़ता है.

ये भी पढ़िए: ई गेंद गईल मैदान के पार… जानिए कौन हैं IPL में भोजपुरी कमेंट्री से गर्दा उड़ाने वाले शिवम सिंह